बिजली के बारे में अद्भुत तथ्य हिंदी में - Amazing facts About Electricity in Hindi
आज हम बात करने वाले है बिजली के अद्भुत तथ्य के बारे मे इससे पहले हमने आपको बताया था बिजली की खोज किसने की अगर आपने नहीं पढ़ी तो यहा क्लिक से पढे ||
बिजली का हमारे जीवन मे क्या महत्व है आप भली भाति जानते होंगे पर क्या आपको बिजली से जुड़ी रोचक और अद्भुत तथ्यो के बारे मे पता है अगर नहीं तो चलिये जानते है बिजली के अद्भुत तथ्यो के बारे मे |
Top Amaging Fact About Electricity In Hindi
- थॉमस एडिसन ने 2 हजार से अधिक न्यू उत्पादो का आविष्कार किया जो हमारे घरो मे बिजली का उपयोग करने के लिए हमारे लिए आवश्यक है | जैसे स्विच, फ्यूज़ और मीटर आदि ||
- आपको शायद पता ना हो लेकिन दुनिया मे 83% वायु प्रदूषण बिजली के उत्पादन और प्रयोग से होता है |
- बिजली को उत्पन्न हवा पानी और जानवर की खाद से भी बनाई जाती है |
- बिजली 30 हजार KM/S की गति से गतिमान होती है जो किसी भी चीज की गति से बहुत ज्यादा है | इसे आप ऐसे समझ सकते है - अगर आप अपने घर से एक तार द्वारा चाँद पर बल्ब लगा दे या दुनिया के आठ चक्कर लगा दे तो भी बल्ब के स्विच ऑन करते ही रोशनी देने लगेगा |
- 2007 मे हवा ने दुनिया मे बिजली की 1.3 % का उत्पादन किया था |
- आइसलैंड पहला और एकलौता देश है जहा बिजली के Renewal Source पर निर्भर रहती है |
- एक Desktop कम्प्युटर 80 वाट पर आइडियल माना जाता है जबकि ओसत लैपटॉप 20 वाट पर आइडियल माना जाता है |
- स्थिर बिजली एक एक चिंगारी 3 हजार वॉल्ट मापी गई है |
- इलेक्ट्रिक ईल आत्मरक्षा और शिकार के लिए लगभग 5 सौ वोल्ट की मजबूत बिजली के झटके का उत्पादन कर सकती है |
- बिजली प्रयोग करने वाला पहला पल Brooklyn Bridge था जो न्यूयार्क मे स्थित है |
- एक प्रकाश बल्ब मे ऊर्जा का केवल 10% प्रकाश बनाने के लिए प्रयोग किया जाता है बाकी 90% ऊर्जा गर्मी पैदा करती है |
- CFL बल्ब 80% कम ऊर्जा लेती है और 12 गुना ज्यादा चलती है |
- गूगल दुनिया की ऊर्जा का लगभग 0.013 % ऊर्जा प्रयोग करता है और ऊर्जा इतनी है जिससे 2 हजार घरो मे बिजली आ सकती है |
बिजली से जुड़े कुछ सवाल
आपने कभी सोचा है ? एक बिजली पर बैठे पक्षियों को बिजली का झटका क्यू नहीं लगता |
ऐसा इसलिए है क्योकि एक पछी सिर्फ एक बिजली लाइन पर बैठता है जिसके कारण वह Safe होता है लेकिन अगर पछि ने अपने पैर या पंख से दूसरी लाइन को छु लिया तो पछी के शरीर के माध्यम से धारा प्रवाह करने लगती है इसका कारण बिजली का सर्किट बनना है जिससे पछी को बिजली का झटका लगता है|
क्या आपको पता है ? बिजली आपके दिल के धड़कने मे भी महतव्पूर्ण भूमिका निभाती है |
बिजली के कारण दिल की मासपेंशिया सिकुड़ती है जिससे दिल धड़कता है | ElactroCardiogram Machine [ ECG Machine ] डॉक्टरो द्वारा दिल से गुजर रही बिजली को मापने के लिए प्रयोग किया जाता है |
कृपया जानकारी शेयर करे अधिक जाने नीचे कमैंट्स KMGWEB.IN पर साम्रगी ज्ञानवर्धन के लिए है यहाँ क्लिक से हमारे बारे में शारीरिक उपाय आजमाने से पहले चिकित्सक अथबा सलाहकार से मिले Kindly Share Article click icons⤵
क्लिक से
बहुत ही बढ़िया article है ..... ऐसे ही लिखते रहिये और मार्गदर्शन करते रहिये ..... शेयर करने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। :) :)
ReplyDeleteआपका भी बहुत बहुत आभार || ऐसे ही आगे भी पाठक के रूप मे हमारे साथ जुड़े रहे है धन्यवाद ||
ReplyDeleteKiys apka facts ko youtube main dal sakta hain....aur apka website ka link vi da dunga
ReplyDeleteअगर आप मेरी वेबसाइट का लिंक दे सकते है तो आप ज़रूर इसे अपने youtibe channel पर डाल सकते है !!
ReplyDelete