सनी लियोन के बारे मे
Sunny Leone का जन्म सार्निया, ओंटेरियो, कनाडा में एक सिख पंजाबी परिवार में हुआ था उनके पिता का जन्म तिब्बत में हुआ, बाद में वे दिल्ली में रहने लगे थेा वहीं उनकी मां हिमाचल प्रदेश की है | सनी के पति का नाम डेनियल वेबर है | हिन्दी फिल्म जगत मे सनी जिस्म 2 से शुरुवात की लेकिन फिल्म ज्यादा नहीं चली लेकिन फिल्म ने ठीक ठाक कमाई कर ली |सनी लियोन की कुछ फिल्मे -
जिस्म 2, जैकपॉट, रागिनी एमएमएस 2 जैसी फिल्मों में वे अपनी पुरानी छवि की छाप छोड़ चुकी हैं और दर्शकों ने भी इसे काफी पसंद किया हैा आलम यह था कि लोग इन फिल्मों को सिर्फ सनी लियोन के नाम पर देखने गएा
सनी लियोन दिलचस्प बाते -
- सनी लियोन पॉर्न इंडस्ट्री से लंबे समय तक जुड़ी हुई थी |
- सन 2014 मे Google पर सबसे ज्यादा Search की जाने सेलेब्रिटी Sunny Leone थी |
- पहली बार कोई एडल्ट अदाकारा हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री मे इतना पोपुलर हुई |
- सनी का सबसे पोपुलर गाना लैला तेरी 'शूटआउट एट वडाला' फिल्म से काफी पोपुलर रहा और इस गाने के बाद इनकी डिमांड ज्यादा बढ़ गई |
- सन 2013 मे जारी सूची से पता चला की सबसे अमीर पॉर्न इंडस्ट्री की महिलाओ मे सनी लीओन का स्थान 19वा रहा |
- सनी को कई Award भी प्राप्त हुए है - 2008 में वेब बेब ऑफ द ईयर, 2010 में वेब स्टारलेट ऑफ द ईयर, 2012 में पोर्न सार्इट ऑफ द ईयर इत्यादि |
- सनी बिग बॉस 5 से पहले भी भारतीय टेलीविजन पर दिखी थीं लेकिन तब उन्हें शायद ही कोई जानता था। उन्हें पहली बार एमटीवी इंडिया पर एमटीवी अवार्ड में कवर किया गया।
सनी लियोन के बारे मे आज के लिए इतना ही आगे भी आते रहे और पढ़ते रोचक खबरे | Sunny Leone
कृपया जानकारी शेयर करे अधिक जाने नीचे कमैंट्स KMGWEB.IN पर साम्रगी ज्ञानवर्धन के लिए है यहाँ क्लिक से हमारे बारे में शारीरिक उपाय आजमाने से पहले चिकित्सक अथबा सलाहकार से मिले Kindly Share Article click icons⤵
Post a Comment