जादू और मोजिज़ा मे फर्क - किसी एक शख्स का सवाल ईमेल से मिला और उन्होने सवाल किया की जादू और मोजिज़ा मे क्या फर्क है तो आज हम आपको यही बताने वाले है जादू और मोजिज़ा मे क्या फर्क है jodu tona ilm se kya kyu kaise bache
जादू और मोजिज़ा मे फर्क - किसी एक शख्स का सवाल ईमेल से मिला और उन्होने सवाल किया की जादू और मोजिज़ा मे क्या फर्क है तो आज हम आपको यही बताने वाले है जादू और मोजिज़ा मे क्या फर्क है |
जादूगर क्या है जादूगर के प्रकार
मोजिजा क्या है ........?
मोजिज़ा [ चमत्कार ] व जादू मे यह फर्क है कि मोजिज़ा सीधे खुदा का काम है जो बिना किसी असबाब के एक सच्चे की सच्ची के लिए वजूद मे आता है और वह किसी वसूल व कानून पर आधारित नहीं होता है कि एक कला की तरह सिखाया जा सके और नबी हर समय उसके दिखाने पर कादिर हो या यह विरोधी सच्चाई के सामने चुनौती के तौर पर उसके दिखाने की जरुरत पेश न आए। ऐसी सुयर्ट मे जब नबी ने खुदा की तरफ पलटता है तो खुदा की और से उसको दिखाने की ताकत पैदा हो जाती है |
जादू क्या है .........?
जबकि जादू एक कला है जिसे उसके निर्धारित उसूल व कायदों की पाबंदी के साथ हर कलाकार जादूगर हर समय काम मे ला सकता है | उसके असबाब यदि आम नजर से छिपे रहते है लेकिन इस कला को जानने वाले इससे परिचित होते है |
0 comment: