ज्यादा धन पैसा कमाना है तो पढ़ ले यह टिप्स - paise kamaye kaise information पैसा कैसे अधिक कमाए, पैसा कैसे अधिक कमाए, paise kamane ke liye busines idea wali website web hosting बिज़नस प्लान से paisa कमाना
paise kamaye kaise information - जेब मे कुछ हो या न हो लेकिन पैसे जरूर होना चाहिए हर किसी की चाहत होती है क्योकि इस महगाई भरी दुनिया मे घर चलाना और अच्छी लाइफ जीने के लिए पैसा होना बहुत जरूरी है इसलिए ज्यादातर यही सोचते है पैसा कैसे अधिक कमाए | paise kaise kamaye hindi jankari
Paisa adhik Kyo kamaye -
अगर आप नौकरी कर रहे है और आपकी सेलरी 20 - 25 हजार है तो आपको यह एहसास जरूर होता होगा की यह पैसे हमारे लिए या आपके लिए कम है | क्योकि हम जो पैसे कमा रहे है वह पैसे हमारे जरूरत की चीजों मे खर्च हो जाते है और हम हो या आप पैसे नहीं बचा पाते | नौकरी तो हम सभी कर रहे है और नौकरी से हम एक लिमिटेड इनकम कर सकते है लेकिन आप नौकरी से कमाए हुए पैसे से संतुष्ट नहीं है तो आपको अजमाना चाहिए कोई व्यसाय | आपका यह कदम कही आपका जीवन खुसियों से भर दे तो क्यो न एक व्यवसाय भी करके किस्मत चमकाने की कोशिश करे |
व्यसाय मे खर्च -
आपको पता तो है ही किसी भी व्यसाय करने के लिए पूंजी की जरूरत होती है जिसका इंतजाम करना काफी मुश्किल भरा काम है लेकिन हम आपको कुछ ऐसे व्यासाय के बारे बता रहे है जिसमे न मात्र ही पूंजी लगाने की जरूरत होती है | अगर आप व्यासाय करने के लिए तैयार है तो आपके व्यसाय को कामयाबी के मंजिल पर पाहुचाने के लिए आपको करना होगा कड़ी मेहनत |
तो चलिए जानते है वह व्यसाय जिससे हम या आप कमा सकते ज्यादा धन या पैसा ?? नौकरी के साथ कौन से व्यासाय करे जो बिना पूंजी या न मात्र रकम मे शुरू हो जाए ???
अपने हुनर को अपनी पहचान बनाए -
हर इंसान के अंदर किसी प्रकार का हुनर छुपा होता है तो आप भी अपने अंदर छुपे हुए हुनर को पहचाने और पता लगाए आपके अंदर ऐसा क्या करने की काबिलियत है जो दूसरों के लिए महत्वपूर्ण साबित हो | Ex - आपकी लेखन कला अच्छा है तो आप बच्चो को सुंदर अच्छा लिखना सीखा सकते है साथ ही इनमे से कोई पेंटिंग, डांसिंग, कुकिंग, गिटार बजाना इत्यादि जैसी कला है तो आप दूसरों को सिखाकर अच्छे पैसे बना सकते है |
डोर टू डोर बिक्री -
अगर आप कम पढे लिखे है या फिर आपको कम्प्युटर की जानकारी नहीं है तो आपके डोर टू डोर बिक्री वाला बिज़नस कर सकते है जैसे स्टेश्नरी का व्यसाय | इस व्यासाय को करने के लिए आप होलसेल मार्केट से कुछ पैसे लगाकर कापी, पेन, पेंसिल जैसी चीजे खरीदे और दफ्तर और दुकानों मे जाकर बेच दे |
ऐसे व्यासाय मे शौरी मे मेहनत करनी होती है लेकिन एक बार आपका व्यासाय जमने के बाद आराम भी है साथ ही पैसा | इस तरह के और कई तरह के व्यसाय मौजूद है उन्हे आप कर सकते है लेकिन आपको ध्यान देना होगा की आपके क्षेत्र मे लोगो के लिए क्या सही है और उनको किस चीज के लिए परेशान या दूर दराज जाकर लाना पड़ता है और वही व्यसाय आप उनके घर जाकर आप करे |
वेबहोस्टिंग बिज़नस प्लान - यह ऑनलाइन इंटरनेट से पैसा कमाने वाला बिज़नस है जिसकी आपको थोड़ी सी जानकारी हो तो आप इस बिज़नस से अच्छा पैसे कमा सकते है अधिक जाने क्लिक से |
Paisa adhik Kyo kamaye -
अगर आप नौकरी कर रहे है और आपकी सेलरी 20 - 25 हजार है तो आपको यह एहसास जरूर होता होगा की यह पैसे हमारे लिए या आपके लिए कम है | क्योकि हम जो पैसे कमा रहे है वह पैसे हमारे जरूरत की चीजों मे खर्च हो जाते है और हम हो या आप पैसे नहीं बचा पाते | नौकरी तो हम सभी कर रहे है और नौकरी से हम एक लिमिटेड इनकम कर सकते है लेकिन आप नौकरी से कमाए हुए पैसे से संतुष्ट नहीं है तो आपको अजमाना चाहिए कोई व्यसाय | आपका यह कदम कही आपका जीवन खुसियों से भर दे तो क्यो न एक व्यवसाय भी करके किस्मत चमकाने की कोशिश करे |
Filpkart affilate से पैसे कैसे जानकारी
आपको पता तो है ही किसी भी व्यसाय करने के लिए पूंजी की जरूरत होती है जिसका इंतजाम करना काफी मुश्किल भरा काम है लेकिन हम आपको कुछ ऐसे व्यासाय के बारे बता रहे है जिसमे न मात्र ही पूंजी लगाने की जरूरत होती है | अगर आप व्यासाय करने के लिए तैयार है तो आपके व्यसाय को कामयाबी के मंजिल पर पाहुचाने के लिए आपको करना होगा कड़ी मेहनत |
तो चलिए जानते है वह व्यसाय जिससे हम या आप कमा सकते ज्यादा धन या पैसा ?? नौकरी के साथ कौन से व्यासाय करे जो बिना पूंजी या न मात्र रकम मे शुरू हो जाए ???
new income source - ज्यादा पैसे कैसे कमाए
ऑनलाइन व्यसाय -
आज पैसे कमाने का ट्रेंड ऑनलाइन हो चुका है और लोग आज ऑनलाइन व्यसाय करके या बिज़नस करके अच्छा पैसा कमा रहे है | मार्केट और ऑनलाइन डिमांड लोगो की देखते हुए कई ऐसी कंपनिया बाजार मे आ चुकी है जो अपने कंपनी को फ्रेचाईसी लोगो को देकर व्यसाय कर रही है | यह कंपनिया ऑनलाइन सामन बेचती है | आप इनसे संपर्क कर सकते है और घर बैठे ही पैसे कमाई कर सकते है |अपने हुनर को अपनी पहचान बनाए -
हर इंसान के अंदर किसी प्रकार का हुनर छुपा होता है तो आप भी अपने अंदर छुपे हुए हुनर को पहचाने और पता लगाए आपके अंदर ऐसा क्या करने की काबिलियत है जो दूसरों के लिए महत्वपूर्ण साबित हो | Ex - आपकी लेखन कला अच्छा है तो आप बच्चो को सुंदर अच्छा लिखना सीखा सकते है साथ ही इनमे से कोई पेंटिंग, डांसिंग, कुकिंग, गिटार बजाना इत्यादि जैसी कला है तो आप दूसरों को सिखाकर अच्छे पैसे बना सकते है |
डोर टू डोर बिक्री -
अगर आप कम पढे लिखे है या फिर आपको कम्प्युटर की जानकारी नहीं है तो आपके डोर टू डोर बिक्री वाला बिज़नस कर सकते है जैसे स्टेश्नरी का व्यसाय | इस व्यासाय को करने के लिए आप होलसेल मार्केट से कुछ पैसे लगाकर कापी, पेन, पेंसिल जैसी चीजे खरीदे और दफ्तर और दुकानों मे जाकर बेच दे |
ऐसे व्यासाय मे शौरी मे मेहनत करनी होती है लेकिन एक बार आपका व्यासाय जमने के बाद आराम भी है साथ ही पैसा | इस तरह के और कई तरह के व्यसाय मौजूद है उन्हे आप कर सकते है लेकिन आपको ध्यान देना होगा की आपके क्षेत्र मे लोगो के लिए क्या सही है और उनको किस चीज के लिए परेशान या दूर दराज जाकर लाना पड़ता है और वही व्यसाय आप उनके घर जाकर आप करे |
वेबहोस्टिंग बिज़नस प्लान - यह ऑनलाइन इंटरनेट से पैसा कमाने वाला बिज़नस है जिसकी आपको थोड़ी सी जानकारी हो तो आप इस बिज़नस से अच्छा पैसे कमा सकते है अधिक जाने क्लिक से |
सर मैं वेबहोस्टिंग का बिज़नस शुरू करना चाहता हु कैसे शुरू कर सकता हु |
ReplyDeleteलालचंद जी वेबहोस्टिंग बिज़नस एक बढ़िया बिज़नस है | अगर आप इसमे सफल हो जाते है तो आपको लाभ अधिक पाप्त होगा वेबहोस्टिंग बिज़नस शुरू करने के लिए आप पहले पूरी जानकारी ले इसके लिए आप हमारी वेब पर मौजूद आर्टिकल पढे |
DeleteThank you so much for this great information
ReplyDeleteमैं गांव में रहता हूँ।
ReplyDeleteझारखण्ड के हजारीबाग जिला के बरकट्ठा ब्लॉक (पिन:-825323) में रहता हूँ।मैं एक प्राइवेट स्कूल चलाता हूँ।पर जरूरत पूरा करने के लिए पैसे नही कमा पाता हूँ।बहुत परेशान हूँ।कुछ उपाय बताएं।9709176867
क्या आपको लेख बनाने आता है तो आप हमारे लिए लेख बना सकते है और साथ ही कुछ धन रुपया भी कमा सकते है हम हर एक आर्टिकल के पैसे देते है | लेकिन आर्टिकल आपका और आपके द्वारा लिखा होना चाहिए | हगमरे वैबसाइट कई तरह के आर्टिकल आते है जो लोगो के लिए उपयोगी या लाभकारी हो | एसी ही आर्टिकल आप बनाकर हमे भेजे बदले मे इन्कम करे |
Deletemera naam deepak jain h
ReplyDeleteor mujhe artical likhne ka sook h
अगर आप आर्टिकल लिखना पसंद करते है तो आप हमारे लिए लेख बनाए | हम आपको हर एक लेख के कीमत अदा करेंगे
DeleteSir mughe music me interest hai our mai dholak bahut bhadiya bajata hu
ReplyDeleteतो आप अपना म्यूजिक का चैनल #youtube पर बनाए और लोहो के बोच लाये आप बहुत आसानी से फेमस हो सकते है
DeleteMe online paise kamana chahta hu plz kuchh esa idea do jo fell n ho aur me succeed ho jau plz help me
ReplyDeleteI want to great business man I am trying so I will be inshallah
ReplyDelete