Network Marketing एक ऐसा Business है नेटवर्क मार्कटिंग के लिए लोगो को कैसे बुलाए network marketing member kaise paye, नेटवर्क मार्केटिंग क्या है, Indirect marketing kya hai, direct marketing business plan kaise setup kare,
Network Marketing - हमने आपको अपनी पिछली पोस्ट मे बताया था नेटवर्क मार्केटिंग [ network marketing ] kya hai और आज हम आपको बता रहे है network marketing के लिए लोगो को कैसे बुलाए | आज की पोस्ट उनके लिए है जो network marketing से जुड़ना चाहते है साथ ही अपने आपको इस फील्ड मे सफल देखना चाहते है |
- Rule - अगर आप नेटवर्क मार्केटिंग का बिज़नस करना चाहते है या जुड़ना चाहते है तो आपके अंदर कुछ ऐसी क्वाल्टी जरूर होनी चाहिए जिससे लोग आपके पास आए तो आज हम आपको बता रहे है कैसे लोगो को आप नेटवर्क बिज़नस के लिए Invite कर सकते है|
- Rule - सबसे पहले आपसे हम कहना चाहेंगे कि लोगो को सीखना न बंद करे क्योकि आप जितना लोगो को सिखाएगे उतना ही लोग आगे बढ़ते जाएँगे और जब लोग आगे बढ़ जाएँगे तो आप खुद को भी आगे बढ़ता देख पाएंगे |
- आगे हम जो भी Rule बताने वाले है उन्हे आप Face 2 Face या फिर Phone call करके ही प्रयोग कर सकते है | मतलब Test Massage या Email से काम नहीं बनने वाला है | इस तरह से आप अपने बिज़नस को उचाई पर ले जा सकते है |
प्रोफेशनल नेटवर्क मार्केटिंग के लिए बेस्ट टिप्स
आपको हम जो भी टिप्स बता रहे है वह पढ़ने और करने मे थोड़ा मुश्किल हो सकता है लेकिन अगर आपने इसे एक बार पढ़ लिया और सीख लिया तो आप अपने आप मे मास्टर बन जाएँगे | आप स्कूल तो गए ही होंगे इसलिए तो आज यहा यह पोस्ट पढ़ रहे है | आपने स्कूल मे जैसे पढ़ा और सीखा ठीक उसी तरह से नेटवर्क मार्केटिंग भी पढ़ कर आप बहुत ही आसानी से सीख जाएँगे | नेटवर्क मार्केटिंग कोई मुश्किल कार्य नहीं है तो पढ़िये सीखिये और दूसरों को भी सिखाइए |
अपने आप को लोगो के सामने Busy दिखाए यानि जल्दी मे रहे -
जी हाँ मनुष्य की यह मनोवैज्ञानिक समस्या है आपने खुद रिलाइज किया होगा जो लोग ज्यादा व्यस्त होते है उनसे आप या कोई भी जल्दी प्रभावित होता है | कहने का मतलब है जो लोग अपने आको किसी न किसी काम मे व्यस्त रखते है या किसी काम के लिए इधर उधर भागते रहते है उनसे लोग जल्दी प्रभावित हो जाते है |
आज जो भी बाते हम नेटवर्क मार्केटिंग के लिए बता रहे है वह आपके बहुत ही काम आ सकती है चाहे आप नेटवर्क मार्केटिंग मे इसका प्रयोग करे या किसी भी लाइन मे यह वह बाते है जो आपको सफल और कामयाब इंसान बनाने मे बहुत काम आ सकती है |
- ऐसे ही मेरा अच्छा दोस्त हुआ करता था वह बहुत बिजी रहता था मैं उससे जब भी मिलने के लिए कहता था तो वह बोलता था भाई बहुत सारे काम है मैं आपके साथ 10 मिनट ही रह पाऊँगा और जैसे ही 10 मिनट खत्म होते थे वह किसी दूसरे काम मे लग जाता था | इस तरह से वह मुझे प्रभावित कर लेता था जिसका मुझे पता भी नहीं चलता था | अब आप समझ गए होंगे कि हम क्या कहना चाह रहे और नहीं समझे तो आपको बता दे लोग उससे उससे जल्दी प्रभावित [ Attract ] हो जाते है जो अपने आप को बिजी किसी काम मे रखते है |
- अगर आप एक कन्वर्सेशन स्टार्ट करते है और आप दिखाते है कि आप जल्दी में तो, एक तो आपकी जो इनविटेशन प्रोसेस है वो छोटी हो जायगी और पूछे जाने वाले प्रशन भी कम हो जायंगे और लोग आपकी और आपके समय का ज्यादा आदर करेंगे |
वार्म मार्किट प्रोस्पेक्ट्स के उदहारण
आप बोल सकते है "मेरे पास ज्यादा टाइम नहीं है बात करने का पर मेरा आप तक पहुचना जरुरी था" या फिर "में बहुत ही बिजी चल रहा हु, पर फिर भी आपसे एक बार बात करना जरुरी था"
कोल्ड मार्किट (cold market) के लिए - "अब समय आ गया है कुछ करने का, में तो जा रहा हु"
प्रोस्पेकट्स की इज्जत करे [ Give Value Of Prospect ]
जब भी आप प्रोस्पेकट्स से मिले तो अपनी बात ईमानदारी से बताए या कहे मतलब साफ है अगर आप किस से कुछ कह रहे है तो वह ईमानदारी से सही बताए और झूठ का सहारा न ले | अगर आप ऐसा करते है तो आपकी वह अच्छे से सुनेगा साथ ही वह आपके साथ जुड़ना चाहेगा इसके चांसेस भी बढ़ जाएनेग |
वार्म मार्केट और कोल्ड मार्केट के हमने कुछ लाइंस आपको बताए है आप भी इस तरह के कुछ लाइंस अपनी तरह से बोल सकते है लेकिन जो भी आप बोले वह अच्छा होना चाहिए |
आप और जिस दुनिया मे रहते है उससे आपको भी हमे भी इतना तो समझ मे आता है कि लोग अपनी तारीफ सुनना पसंद करते है | अगर आप ज्लदी मे है फिर भी सामने वाले की प्रशंसा करते है तो आप उसके माइंड मे एक हलचल पैदा कर सकते है और सामने वाला इंसान आपसे प्रभावित होकर आपसे जुडने का प्रयास करेगा | यह भी एक तरीका है लोगो के खराब माइंड को अच्छा करना और उन्हे अपनी और आकर्षित करना साथ ही लोगो को पोजटिव रखना भी नेटवर्क मार्केटिंग का एक अच्छा Rule है |
1. डाइरेक्ट अप्रोच - इस तरह के अप्रोच मे लोगो को बुलाया जाता है और उनको कुछ नया सिखाने की बात कहते है इसके Example पढे |
प्रोस्पेकट्स की इज्जत करे [ Give Value Of Prospect ]
जब भी आप प्रोस्पेकट्स से मिले तो अपनी बात ईमानदारी से बताए या कहे मतलब साफ है अगर आप किस से कुछ कह रहे है तो वह ईमानदारी से सही बताए और झूठ का सहारा न ले | अगर आप ऐसा करते है तो आपकी वह अच्छे से सुनेगा साथ ही वह आपके साथ जुड़ना चाहेगा इसके चांसेस भी बढ़ जाएनेग |
- वार्म मार्किट प्रोस्पेक्टस के लिए उदहारण - "आप अपने काम को करके सफल हो गए है और में आपकी इस मेहनत का सम्मान करता हु" या फिर "में आपको कितने समय से जानता हु और मुझे पता है आप जो भी करते है अच्छे से करते है और सफल होते है"
- कोल्ड मार्किट के लिए -"अपने मुझे बेस्ट सर्विस या प्रोडक्ट दिया है इससे पहले ये मुझे किसी ने नहीं दी" या फिर "आप बहुत तेज है, क्या में आपसे पुच सकता हु कि आप जीने के लिए क्या करते है"
वार्म मार्केट और कोल्ड मार्केट के हमने कुछ लाइंस आपको बताए है आप भी इस तरह के कुछ लाइंस अपनी तरह से बोल सकते है लेकिन जो भी आप बोले वह अच्छा होना चाहिए |
आप और जिस दुनिया मे रहते है उससे आपको भी हमे भी इतना तो समझ मे आता है कि लोग अपनी तारीफ सुनना पसंद करते है | अगर आप ज्लदी मे है फिर भी सामने वाले की प्रशंसा करते है तो आप उसके माइंड मे एक हलचल पैदा कर सकते है और सामने वाला इंसान आपसे प्रभावित होकर आपसे जुडने का प्रयास करेगा | यह भी एक तरीका है लोगो के खराब माइंड को अच्छा करना और उन्हे अपनी और आकर्षित करना साथ ही लोगो को पोजटिव रखना भी नेटवर्क मार्केटिंग का एक अच्छा Rule है |
नेटवर्क मार्केटिंग रूल लोगो का Invitation बनाए -
Invitation मे आप 3 तरह से लोगो को नेटवर्क मार्केटिंग से जुडने के लिए अप्रोच कर सकते है -
- डाइरेक्ट अप्रोच
- इनडाइरेक्ट अप्रोच
- सुपर इनडाइरेक्ट अप्रोच
- वार्म मार्केट प्रोस्पेक्टस के लिए उदहारण -"मुझे लगता है मैंने एक रास्ता ढूँढ निकला है जिससे हमारी इनकम बड सकती है" या फिर "अच्छा मुझे एक बात बताओ, अगर तुम्हारे पास कोई ऐसा पार्ट टाइम काम हो और उस काम से इतनी इनकम हो कि वो आपके फुल टाइम काम कि जगह ले ले, तो ऐसा काम करना आप पसंद करेंगे"
- कोल्ड मार्किट के लिए -"क्या आप अपने काम के अलावा और एक्स्ट्रा पैसे कमाना चाहते है
आपके बता दे ज्यादातर नेटवर्क मार्केटर इन्ही फार्मूले को अपनाते है लेकिन आप चाहे तो नए रास्ते भी बना कर अपना सकते है और अपने साथ प्रोस्पेट को नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नस मे जुडने के लिए ला सकते है |
2. इनडाइरेक्ट अप्रोच - आपके पास भले ही ज्ञान का भंडार हो लेकिन अगर आप किसी के सामने कम ज्ञानी बने और सामने वाले को ऐसा फिल करवा दे कि आप मुझसे ज्यादा ज्ञानी है तो यह कुछ इंदाइरेक्ट अप्रोच जैसा है | जैसे - आप किसी के पास जाए और कहे मुझे एक बिजनस आफ़र हुआ है लेकिन समझने मे समस्या है क्या आप इस बिज़नस को मुझे समझने मे मदद कर सकते है | ऐसा करने से आपके सामने वाला अपने आप को बड़ा और आपको छोटा समझेगा लेकिन यह भी एक तरीका है लोगो को इनडाइरेक्ट अप्रोच करने के लिए मतलब साफ है आप सामने वाले से मदद माग रहे है |
- वार्म मार्केट प्रोस्पेक्टस के लिए उदहारण -"मुझे एक नया बिज़नस मिला है और में इसे करने के लिए बहुत ही उत्साहित हु, और ये में जानता हू क्या करना है पर तुम मुझसे ज्यादा एक्सपीरियंस हो, तो में चाहता हु कि तुम एक बार मेरे इस बिज़नस को देखो और मुझे सही तरीके से आगे बदने में मेरी मदद करो"
- कोल्ड मार्किट के लिए -"हमारी कंपनी आपके एरिया में अपना बिज़नस बढाना चाहती है, तो क्या आप बता सकते है कि ये कैसे हो सकता है या फिर आप इसमें हमारी कोई मदद कर सकते है"
सुपर इनडाइरेक्ट अप्रोच - यह तरीका अन्य 2 अप्रोच तरीको से ज्यादा पावरफूल होता है क्योकि यह अप्रोच मनोवैज्ञानिक तरीके से काम मे लिया जाता है | इस तरीके मे आप सामने वाले को यह नहीं कहते की आप मेरे लिए नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नस से जुड़े बल्कि इसके उल्टे आप जिसे मिल रहे है उनसे सवाल पूछा जाता है कि क्या आपकी नजर मे कोई ऐसा पर्सन है जो मेरे इस काम को करके दे सकता है |
- वार्म मार्केट प्रोस्पेक्टस के लिए उदहारण -"क्या आप किसी को जानते है जो अपना खुद का काम घर से ही करना चाहता हो" या फिर "मेरे पास एक नया बिज़नस है, पर मुझे लगता है कि ये तुम्हारे लिए नहीं है | क्या तुम किसी ऐसे को जानते हो जो अपना काम करना चाहता हो और बहुत ही उत्साहित हो अपने काम के लिए और साथ ही एक्स्ट्रा इनकम भी कर लेगा"
जब आप इस तरह से सामने वाले को अपनी बात कहते है तो सामने वाले के मन मे आपके द्वारा बताए हुए काम को करने की इच्छा जागृत हो जाएगी और आप जिस Network Marketing के बारे मे बता रहे है वह खुद आपसे डिस्टेल्स मे जानकारी मागने लगेगा | अगर ऐसा हो तो आप सामने वाले को कह सकते हो कि एक अपनेपन के साथ "मैं तुम्हें सब कुछ बता दूंगा पर मुझे कुछ ऐसे लोग के बारे मे बता या उनकी लिस्ट दे"
सवाल अगर मैं, .........क्या आप ???.........
आप कोई भी नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नस कर रहे है [ network marketing ] लेकिन यह सवाल बहुत ही सीक्रेट और बढ़िया तरीका है किसी को अपने साथ जोड़ने के लिए |
- मैं आपको DVD दे दु तो क्या आप इसको देखेंगे
- क्या मैं आपको एक वैबसाइट का लिंक दे दु या कोई एक वीडियो प्रेजेंटेशन दे दु तो क्या आप देखेंगे |
ऐसे सवाल बहुत ही प्रभावशाली होते है इसका कारण हम आपको नीचे बता रहे है आइये आगे बढ़े....
- पहला - अगर आपस में बात करते समय आप किसी व्यक्ति को कहें कि, "अगर में आपके लिए कुछ करू तो इसके बदले में आप मेरे लिए कुछ करेंगे" | तो ऐसे स्थिति में वो व्यक्ति हां ही करेगा वो ना नहीं करगा |
- दूसरा - अगर आपको किसी ऐसी जगह पर बिठा दिया जाये जहाँ पर सब कुछ आपके कण्ट्रोल में हो | आप किसी परेशानी में नहीं हो और आपसे कोई फालतू प्रश्न नहीं करेगा | और जैसा आप चाहो वेसा ही होगा, तो कैसा रहेगा? |
- तीसरा - आप अपने प्रोस्पेक्ट को बोल सकते है कि " क्या आप अपने जीवन में कोई काम तभी करेंगे जब उसके बदले में आपका कोई काम करे, क्या आप खुद कि तरफ से करके अपना और दुसरो का भला नहीं करना चाहते" जब आप लोगो को वेल्यु देंगे तब वो आपकी इज्ज़त करेंगे !
इस तरह से आप काम करके जब आप आखिर मे रिजल्ट देखेगे तो आप पायेंगे कि आपको सभी पर्सन हाँ कह रहे है | तो याद रहे लोगो को सिखाना और उनको यह समझाने मे मदद करनी है | ऐसा करके आप अपने साथ वाले को आगे बढ़ा सकते है साथ ही वह आगे जाएंगे तो आप खुद को भी बढ़ता देख पाओगे |
Excellent Post
ReplyDeleteGood
ReplyDeleteBohot achhi tips hai, mai apne business me inhe follow karunga, i think mujhe bohot achha result milega
ReplyDeleteBahuti achha
ReplyDeletenetworking marketing bhut acha business h. pr isme insan jaldi success nhi hota pr tut bhut jaldi jata h Kyoki usko present dikhayi deta h future nhi dekhta h vo my name Neha Gautam (Conejo. Marketing pvt Ltd.) 7088397445
ReplyDeleteExcellent information on your blog, thank you for taking the time to share with us. Amazing insight you have on this, it's nice to find a website that details so much information about different artists. Multiple Streams of income
ReplyDeleteany one do the best direct selling contact this number
ReplyDelete07081598496
Exilant information about network marketing
ReplyDeleteVestige Network Marketing
ReplyDeleteNetwork Marketing me logo ko kaise bulaye
ReplyDeleteNYC post I am independent business entrepreneur I am working with a company who doing work with a home base no investment only mobile se. kar sakte hai plane samjhne k baad. Govind sir 7988748652
ReplyDeleteMujhe bhi apka ye tarika bahut atcha laga ye idea mai try karunga mujhe bhi succses parson banna hai. thankyou sir
ReplyDeleteHii can you joint vestige business 3 month se 30000 income chalu
Delete