एक सिम को पोर्ट करने का तरीका आप online सीख सकते है कई सवाल है जैसे mobail number jio idea airtel voda sim को port कैसे करे लेकिन port क्या है port kaise kare
सिम पोर्ट करने का तरीका online सीखे Mobile Number Port Kaise Kare - Reliance Jio Vodaphone Airtel Idea Uninor Sim को Port कैसे करे ? पोर्ट करना सीखे आज हम आपको बताने जा रहे है mobail number port क्या होता है साथ ही port करने का तरीका online hindi.
Mobail Number Port क्या है ?
जब कोई सिम यूजर बिना सिम नंबर बदले एक मोबाइल कंपनी के सेवा से दूसरे कंपनी के सेवा लेता है तो इस प्रक्रिया को mobail number port कहा जाता है . मोबाइल number पोर्ट को MNP के नाम से भी जाना जाता है . आसानी से समझे - मान लीजिए आपका sim Voda कम्पनी का है लेकिन बिना Sim Number बदले अगर आप Airtel मे चले जाते है तो इसे MNP या Mobail Number Port कहा जाता है ।
आज के समय मे आप एक राज्य से दूसरे राज्य के लिए भी मोबाइल नम्बर पोर्ट कर सकते है लेकिन पहले ऐसा नहीं था . पहले अगर आप up के रहने वाले है तो up की ही सर्विस पोर्ट के द्वारा ले सकते है लेकिन आज के समय मे आप एक राज्य से दूसरे राज्य की सर्विस पोर्ट number के माध्यम से ले सकते है ।
sim port करना है क्यो ?
सिम कम्पनी जब मनमाने तरीके से अपने सर्विस को मंहगा कर देती है या फिर नेटवर्क कमजोर समस्या से जब कोई सिम यूजर परेशान होता है तो सिम यूजर sim number port करके दूसरी सिम कम्पनी मे जाना चाहता है तो अगर आप भी किसी कम्पनी के मनमानी या नेटवर्क समस्या से परेशान है तो आप mobail number port कर सकते है ।
मोबाइल सिम पोर्ट करने की शर्ते
- आप सिम पोर्ट कर सकते है लेकिन उसी राज्य से जहां से आपने सिम खरीदा है या फिर आपने जहां की प्रूव आईडी लगाया है .
- सिम पोर्ट करने के लिए आपके पास 90 दिन पुराना सिम होना चाहिए .
- अगर आपके फोन number से लोन लिया है तो आपको balance को भर्ना होगा उसके बाद ही आप उस कम्पनी को छोड़ सकते है .
- आपको पोर्ट करने के लिए आईडी प्रूव देना होगा जैसे - आधार कार्ड
mobail number port / sim number port कैसे करे ?
- सबसे पहले जिस फोन नम्बर को पोर्ट करना है उससे आपको sms भेजना है . sms मे निम्नलिखित sms भेजे .
Port<space>Mobail Number> भेजे 1900 number पर
Ex - PORT 9025444098 >< भेजे 1900 पर
- मैसेज भेजते ही कुछ ही सेकंड के देरी पर एक पोर्टिंग कोड यानि UPC Number आपके मोबाइल नंबर पर मिलेगा जिसकी वैधता 15 दिन होगी.
- अब प्राप्त हुए पोर्टिंग कोड को लेकर अपने नजदीक के किसी मोबाइल सर्विस स्टोर पर जाये और जिस कम्पनी मे आप अपना सिम पोर्ट करवाना चाहते है स्टोर वाले को बताये .
- मोबाइल स्टोर का मालिक आपसे कुछ रुपए लेगा उसके बाद आपको जिस कंपनी का सिम पोर्ट द्वारा चाहिए था वह सिम दे देगा.
- सिम प्राप्त होने के बाद आपका पोर्टेबिल्टी का कंफर्मेशन एक दिन के भीतर पूरा हो जाएगा.
- आपका नंबर बदलने मे 7 दिन यानि एक हफ्ता का समय लग सकता है.
- पोर्टिंग की प्रोसेस होने के बाद सभी जरूरी जानकारी आपको एसएमएस द्वारा प्राप्त होती रहेगी |
- एक बार पोर्टिंग प्रोसेस पूरा हो जाने के बाद आपका पुराना सिम कार्ड बेकार हो जाएगा. क्योकि पोर्टिंग कराने के बाद आपको नया सिम प्राप्त होता है और जो मोबाइल नंबर आप चाहते थे वह मनचाहा नंबर आपको मिल जाएगा.
- ओल्ड सिमकार्ड बंद हो जाने पर आप अपना न्यू सिम कार्ड प्रयोग मे ले सकते है.
सिम पोर्ट करने का तरीका online आपने सीखा अगर आपको किसी तरह का सवाल पुंछना है तो कमेन्ट मे सवाल करे ?
0 comment: