tax क्या है क्यो लगाया जाता है tax के types प्रकार, tax in hindi जानकारी, tax kab lagta hai, income tax kab लगता है प्रत्यक्ष कर अप्रत्यक्ष कर की परिभाषा tax types in hindi
tax in hindi - टैक्स क्या है इस नाम से आप भली भाति परिचित है लेकिन क्या आपको मालूम है tax क्यो लगाया जाता है अगर नहीं तो आज हम आपको टैक्स क्यो लगाया जाता है बता रहे है साथ ही tax के प्रकार भी बता रहे है | tax kya hai कर क्या है, tax types in hindi, tax kab lagta hai.
टैक्स क्या है परिभाषा what is tax in hindi
टैक्स का मतलब या परिभाषा "किसी वस्तु सेवा या इनकम [आय] पर लगाया गया शुल्क होता है" और यह शुल्क राज्य एंव केंद्र सरकार द्वारा लगाया जाता है या वसूल किया जाता है |
टैक्स के प्रकार types of tax -
टैक्स दो तरह के होते है
- प्रत्यक्ष कर
- अप्रत्यक्ष कर
- प्रत्यक्ष कर - प्रत्यक्ष कर के अंतर्गत आने वाले कर है - आयकर एंव धनकर
- अप्रत्यक्ष कर - अप्रत्यक्ष कर के अंतर्गत वाले कर है - वस्तु या सेवा कर
टैक्स क्यो लगाया जाता है Why tax is levied in hindi
सरकार की मुख्य आय का स्रोत होता है टैक्स, और सरकार के द्वारा जनता के हित मे जो भी खर्च किया जाता है वह इसी टैक्स के रूप मे ली गई राशि से किया जाता है | इसलिए देश के विकाश के लिए tax लेना जरूरी होता है | मतलब साफ है जिस देश की जनता जितना अधिक tax देगी वह देश उतनी ही तेजी से प्रगति करेगा | सरकार tax के पैसे से ही हमारे लिए रास्ते, स्कूल, शिक्षा व्यवस्था, सैनिकों के लिए हथियार, सैनिकों की सैलरी और जनता के हित के लिए अनेकों निर्माण कार्य करती है | किसी भी देश मे अर्थ व्यवस्था मजबूत करने मे टैक्स का अहम भूमिका होता है | तो इन सभी कार्यो को पूरा करने के लिए सरकार हमसे टैक्स लेती है |
सर मैं महीने का 20 हजार कमाता हुआ क्या मुझे tax देना पड़ेगा
ReplyDeleteहमने पहले ही बताया हुआ income tax कितनी आय पर लगता है हमारी पिछली पोस्ट पढे income tax कब और कितनी आय पर लगेगा
Deleteटैक्स क्या होता है और टैक्स के प्रकार पर बढ़िया जानकारी दी आपने
ReplyDeleteनेहा जी आपका बहुत बहुत आभार
Delete